निपुण मेले का आयोजन , गांधी एवम शास्त्री की जयंती मनाई

शक्करगढ़

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में गांधी एवम शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया जिसमे पीईईओ क्षेत्र के सभी विधालयो के कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल धर्म चंद मीना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दोनों महापुरुषों के सरल, सौम्य, प्रेरणादायी व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने और अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता पर जोर दिया गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन की कई रूपों में समानता के बारे में जानकारी दी एवम बताया कि विद्यालय में प्रखर राजस्थान अभियान के अंतर्गत निपुण मेले में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे तीरंदाजी प्रतियोगिता , अनेक प्रकार की स्टॉल , मिट्टी से निर्मित घरेलू उपकरण , मानसिक बौद्धिक विकास पर आधारित गतिविधियां आकर्षक का केंद्र रही उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा कहा की ऐसे आयोजन से ग्रामीण सत्तर की प्रतिभावों को आगे बढ़ने का मोका मिलता हे साथ ही बच्चो को ऐसे आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए अंत में मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया संचालन प्रकाश सालवी ने करते हुए सत्य, अहिंसा के बारे में बताते हुए गांधी जी की पुस्तक 'सत्य के मेरे प्रयोग' के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी इस दौरान वार्ड पंच सत्यनारायण सेन , रघुनाथ गुर्जर , अनिल सालवी ,शिव प्रकाश प्रजापत ,पप्पू मीना , रत्न लाल मीना विधालय स्टाफ बसराम मीना , प्रिया सर्वा , बलवंत पारीक देवराज शर्मा , लक्ष्मण बलाई सहित एसएमसी एसडीएमसी सदस्य मौजूद रहे

Next Story