राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निपुण मेला आयोजित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निपुण मेला आयोजित
X

चांदरास भैरुं लाल टेलर चांदरास महेंद्र कुमार सैनी ने बताया की चांदरास पीईईओ क्षेत्र की सभी स्कूलों से छात्र छात्राओं ने भाग लिया।निपुण मेला में सरपंच खुशबू गुजर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।साथ ही महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती भी मनाई गई।निपुण मेला में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शारीरिक खेल निंबु रेस, कुर्सी रेस, मानसिक बोद्धिक विकास आधारित गतिविधियों,भाषायी विकास आधारित गतिविधियों, विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान वालें प्रतिभाओं को पुरस्कार दिया गया।

निपुण मेले के अवसर पर पीईईओ हीरालाल शर्मा, बालिका विद्यालय की संस्था प्रधान शकुंतला खटीक,प्रहलाद सोनी, परशुराम बलाई, रामप्रसाद शर्मा, शारीरिक रामलाल जाट, निमा बहेडिया,नाथुलाल माली,झाबरमल यादव, कानाराम,मगनी राम कुम्हार शर्मिला कुमावत,अर्चना जैन,कमल कुमार मीणा आदी कर्मचारियों की मोजुदगी रहीं।

Next Story