निरामय राजस्थान अभियानः दिसम्बर की थीम ‘श्री अन्न अपनाएँ’ मिलेट्स अपनाओं, जीवन को स्वस्थ बनाओं

भीलवाड़ा। निरामय राजस्थान अभियान के अंतर्गत दिसम्बर माह की थीम ‘श्री अन्न अपनाएँ’ को लेकर राज्य स्तर से मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। वीसी में राज्य स्तरीय अधिकारियों ने मोटा धान/मिलेट्स-जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का आदि को दैनिक आहार में शामिल करने पर विशेष जोर देते हुए इनके स्वास्थ्य लाभों के प्रति आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि मिलेट्स पोषण का उत्कृष्ट स्रोत होते हैं, जिनमें फाइबर, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट एवं एंटी-ऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये न केवल हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि ऊर्जा बढ़ाने, पाचन सुधारने तथा कई प्रकार की बीमारियों से शरीर की रक्षा करने में भी सहायक होते हैं।
सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने जिले के समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को थीम आधारित गतिविधियों के अंतर्गत ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्रों में मिलेट्स की उपयोगिता पर जन-जागरूकता कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से प्रभावी आयोजन करने के निर्देश दिये।
