एनएलएम टीम ने ग्राम पंचायत बाकरा में क‍िया योजनाओं का भौतिक सत्यापन

एनएलएम टीम ने ग्राम पंचायत बाकरा में क‍िया योजनाओं का भौतिक सत्यापन
X

शक्करगढ़। केंद्र सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय पंचायतों को धन मुहैया करा रही है। ग्राम पंचायतों की दशा व दिशा बदलने के लिए खूब धनराशि दी गई है। अब केंद्र सरकार इसका पाई-पाई का हिसाब ले रही है। गरीबों को पेंशन, पक्के मकान, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, रोजगार देने की कवायद की धरातलीय हकीकत की मानिटरिंग अब स्वयं केंद्र सरकार कर रही है। ग्रामीण विकास मंत्रालय की गठित टीम एनएलएम यानि नेशनल लेवल मानीटरिंग टीम ने ग्राम पंचायत बाकरा पंचायत की जांच की।

टीम ने सीधे लाभार्थियों से वार्ता कर हकीकत को जाना। टीम भगवत सिंह , व रोहित कुमार के नेतृत्व में निगरानी टीम के सदस्यों ने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन किया। जाबकार्ड धारकों से ग्राम पंचायत में मिलने वाले रोजगार के साथ ही मजदूरी भुगतान के बाबत जानकारी हासिल की आवास के सभी लाभार्थियों का सत्यापन किया। पेंशन धारकों ने पेंशन की धनराशि बढ़ाने की मांग की। इसमें आवास, शौचालय, मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों के साथ ही पेंशन और आवास के साथ ही कुल 12 योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता और अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया इस दौरान कनिष्ट तकनीकी सहायक रेशम जोशी ,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना , सरपंच निशा वीरेंद्र मीना , कनिष्ट लिपिक कांता मीना , राजीविका क्लस्टर मेनेजर शिला रॉय सहित ग्रामीण मोजूद रहे

Tags

Next Story