नोबल ईन्टरनेशनल स्कूल की छात्रा सोडाणी सम्मान

X
By - भारत हलचल |24 May 2025 10:57 PM IST
नोबल ईन्टरनेशनल स्कूल की छात्रा सोडाणी सम्मानNobel International School student Sodani honored
भीलवाड़ा हलचल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सी बी एस ई से नोबल ईन्टरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा की कक्षा - 12 की छात्रा अन्वेषा सोडाणी ने वाणिज्य संकाय में 96% प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है, इस हेतु अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा के द्वारा उसे मेधावी छात्र अभिनंदन सम्मान भेंट किया गया !
उसे यह सम्मान क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने भेंट किया !
सुश्री अन्वेषा सोडाणी के माता-पिता डिम्पल मनीष सोडाणी ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ बच्ची कराटे में ब्राउन बेल्ट हासिल किया है तथा सी यू मास में प्रदेश स्तर पर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है !
Next Story
