नोहरा काली छठ देवनारायण से मालासेरी में चढ़ाया झंडा

नोहरा काली छठ देवनारायण से मालासेरी में चढ़ाया झंडा
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के नोहरा ( जित्यास ) गांव में काली छठ देवनारायण भगवान के यहा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाद में माही सप्तमी से पूर्व देवनारायण भगवान की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी पर झंडा चढ़ाया गया । पुजारी गणेश जाट ने बताया कि माही सप्तमी से नोहरा गांव में काली छठ का देवनारायण भगवान के यहां से झंडा आज सोमवार प्रातः 9:15 बजे ट्रक के माध्यम से लेकर प्रारंभ हुई, इस दौरान हरि कीर्तन करते हुए देवनारायण भगवान के जन्मस्थली मालासेरी की डूंगरी पर पहुंचे, जहां देवनारायण भगवान को झंडा चढ़ाया गया, वही देवनारायण भगवान से क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की । इस दौरान उदा जाट, खाना जाट, राम सिंह, शंकरलाल, कालूलाल, भेरुलाल, भीमराज जाट, बद्रीलाल, श्रवण दरोगा, राम किशन दरोगा, अंबालाल जाट, श्रवण कुमार, कालूलाल जाट, कैलाश दरोगा सहित नोहरा व ढ़ेलाणा गांव से बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे ।।

Next Story