निंबाहेड़ा जाटान में गैर नृत्य का आयोजन

निंबाहेड़ा जाटान में गैर नृत्य का आयोजन
X

भीलवाड़ा । करेड़ा तहसील के ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा जाटान में होलिका दहन के बाद ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक गैर नृत्य का आयोजन किया गया। शाम 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गैरिये शामिल हुए। जगदीश दक बताया कि वर्तमान में गांवों से विलुप्त होती इस परंपरा को जीवित रखने में ग्रामवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।यह नृत्य भारतीय संस्कृति का अनूठा रूप है जो समाज में प्रेम और सद्भावना को बढ़ावा देता है। होली जैसे त्योहारों पर विशेष रूप से इस नृत्य का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर गोपाल दास वैष्णव, प्रकाश जाट अध्यापक, देवी लाल सेन, मदन लोहार, गोविंद रावणा, सुरेश गुर्जर, अशोक दक, ओम जी तिवारी, सावर मल सुथार, नवरतन सुथार ग्राम वाशी मौजूद रहे।

Tags

Next Story