उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए 12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए 12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की
X

भीलवाड़ा ,रेलवे ने बढ़ते यात्री दबाव और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कुल 12 रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं।

डिब्बों की बढ़ोतरी वाले ट्रेनों में दिल्ली सराय–उदयपुर सिटी, उदयपुर सिटी–जयपुर, अजमेर–अमृतसर, मदार–कोलकाता, अजमेर–दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी, जोधपुर–इंदौर, जयपुर–उदयपुर सिटी, उदयपुर सिटी–असारवा, अजमेर–आगरा फोर्ट, अजमेर–सियालदह, अजमेर–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल और मदार–रेवाड़ी ट्रेनें शामिल हैं।इन ट्रेनों में द्वितीय शयनयान, थर्ड एसी, सेकंड एसी, वातानुकूलित और द्वितीय कुर्सीयान सहित साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं। यह कदम यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और भीड़ कम करने के लिए उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपनी यात्रा की योजना बनाते समय उपलब्ध अतिरिक्त डिब्बों की जानकारी अवश्य लें।

Next Story