जैतपुरा बांध के अब 6 गेट खोले

X
By - मदन लाल वैष्णव |28 July 2025 12:27 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। जैतपुरा बांध में पानी की आवक बढ़ने बाद सोमवार सुबह 7 बजे 6 गेट खोल दिये गये।
बिकरन श्यामपुरा सड़क मार्ग जालम की झोंपड़ियां पुलिया पर पानी होने से आस-पास गांवों का सम्पर्क टूट चुका है । जेतपुरा बांध केचमेंट एरिया के महुआ मानपुरा दौलपुरा के आसपास गांवों के लोगों को नदी के पास नहीं जाने की हिदायत दी गई। मवेशियों और छोटे बच्चों का ध्यान रखें नदी में तेज़ बहाव को देखते हुए ग्रामीण अलर्ट रहने को कहा गया। कोई घटना न हो इसके लिए उपखंड अधिकारी और स्थानीय अधिकारीयों मौके पर पहुंचे।
Tags
Next Story
