अब जिला शिक्षा अधिकारियों को महीने में चार दिन गांव में ही रात गुजारनी होगी

अब जिला   शिक्षा अधिकारियों को  महीने में चार दिन गांव में ही रात गुजारनी होगी
X

अब जिला शिक्षा अधिकारियों को महीने में चार दिन गांव में ही रात गुजारनी होगी। इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर अपने क्षेत्र के स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा करनी होगी और इन्हें दूर भी करना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अप्रैल महीने में ही शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के स्कूल में महीने में चार दिन रहने के आदेश दिए थे। जिसकी पालना अब तक नहीं होने पर अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने रिमाइंडर आदेश जारी किया है।

ग्राम पंचायत के सभी स्कूलों के प्रभारी यानी पीईईओ और उससे ऊपर के सभी अधिकारियों को सप्ताह में चार रात गांव में ही रहकर गुजारनी होगी। इस दौरान ग्रामीणों के साथ मीटिंग करके शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर चर्चा करनी होगी। इस दौरान भवन, पानी, बिजली, पढाई जैसे मुद्दों पर ग्रामीणों से बात करनी होगी।

Tags

Next Story