अब रामधाम अण्डरब्रिज होकर जाना होगा पटरी पार, आज से यातायात की नई व्यवस्था लागू

अब रामधाम अण्डरब्रिज होकर जाना होगा पटरी पार, आज से यातायात की नई व्यवस्था लागू
X

भीलवाड़ा । शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अब काशीपुरी मार्ग को एकतरफा कर दिया गया है। साबुन मार्ग स्थित अण्डरब्रिज से होकर पुराने बस स्टैण्ड की ओर नहीं जाया सकेगा। पटरी पार जाने वाले वाहन चालकों को काशीपुरी होते हुए रामधाम अण्डरपास से गुजरना होगा।

इस नई यातायात व्यवस्था को लेकर आज साबुन मार्ग पर यातायात पुलिस ने बैरीकैटिंग कर दी गई। इसके चलते रेलवे फाटक बन्द होने की स्थिति में अण्डरब्रिज से जाने वाले वाहनों को करीब डेढ दो किलोमीटर की दूरी तय कर वापस रेलवे फाटक की ओर आना होगा।

Tags

Next Story