नरेगा कर्मचारी रहे सामूहिक छुट्टी पर, एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

भीलवाड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर आज जिले भर के नरेगा कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। उन्होंने एक मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। नरेगा कार्मिक (ग्रामीण विकास) संघ राजस्थान के आह्वान पर ये कदम उठाया गया। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष स्वर्णकार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने आज जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी को एसीएस ग्रामीण विकास के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें ग्रामीण विकास विभाग के नवसृजित पदों हेतु सेवा नियम जारी करने, लोक विज्ञापन एवं योग्यता के कारण वंचित कार्मिकों को शिथिलता देने की मांग की गई है। नरेगा कार्मिकों जिन्होंने 31 मार्च 2025 को आईएएस पैटर्न के अनुसार पूर्व अनुभव एवं संविदा नियम में आने के बाद के अनुभव को जोड़ते हुए 3 वर्ष का अनुभव पूर्ण करने वाले कार्मिकों के दस्तावेज सत्यापन कर नियमित नियुक्ति दी जाने की मांग भी प्रमुख है।
संविदा रूल्स 2022 के बिन्दु संख्या 20 के अनुसार स्क्रीनिंग कर नियमित नियुक्ति देने, दस्तावेज सत्यापन के
आठ माह भी इंतजार कर रहे को नियुक्ति देने, नरेगा कार्मिकों की पूर्व में विभागीय समझौता एवं वार्ता की मागों को पूर्ण करने की पुरजोर मांग की गई है। संघ ने चेतावनी दी कि उपरोक्त माँगों पर सहानुभूतिपूर्ण विचार करते हुए अविलम्ब आदेश जारी करवाएं, वरना एक मई से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञापन देते समय राघवेंद्र सिंह पुरावत, मोहित वैष्णव, अब्दुल रशीद शेख, विनोद कुमार काला, अमित जीनगर, पुखराज खटीक, राजेंद्र मीणा, सपना चपलोत, स्वाति भदादा, पिंकी हींगड़ आदि उपस्थित थे।