नौगांवा सांवलिया मंदिर में खम्ब फाड़ प्रकट हुए नृसिंह, जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया

भीलवाड़ा । नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को भगवान नृसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर समिति के कैलाश डाड ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसमें भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रातःकाल ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। दिन भर, हिरण्यकश्यप के पात्र ने घर-घर जाकर लोगों को प्रताड़ना देने और सताने का प्रदर्शन किया। मंदिर समिति के चंद्र प्रकाश आगाल एवं मनीष बहेड़िया ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम सायंकाल 6 बजे श्री सांवलिया सेठ मंदिर, नौगांवा में आयोजित हुआ। भगवान विष्णु ने खंभ फाड़ नृसिंह रूप में अवतार लेकर अपने भक्त प्रहलाद का उद्धार किया और अत्याचारी हिरण्यकश्यप का नाश किया। महाआरती के बात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुरेश भाई, ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, भंवरलाल दरगड़, सुनील नवाल, चंद्र प्रकाश आगाल आदि ने सहयोग किया।