मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा। महात्मा गांधी हॉस्पिटल में स्टॉप द्वारा मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजने को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष भावेश कुमार पुरोहित के नेतृत्व में आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल के सीएमएचओ एवं पीएमओ ऑफिस का घेराव कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि सोशल मीडिया द्वारा वीडियो वायरल के माध्यम से खबर मिली कि महात्मा गांधी हॉस्पीटल में वर्तमान में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ ट्रोमा वार्ड में कार्यरत् महावीर खटीक वह अन्य हॉस्पिटल का स्टाफ जो कि अपने कमीशन के चक्कर में गरीब मरीजों को प्राईवेट हॉस्पीटल में भेज देते है। गरीब व्यक्तियों को सरकारी की योजनाओं की जानकारी नहीं देते है एवं उनको अपने स्वार्थ एवं कमीशन के चक्कर में शहर के प्राईवेट हॉस्पीटल जाने हेतु गुमराह कर दते है एवं वहां प्राईवेट हॉस्पीटल उन गरीब व्यक्तियों को ठगकर इन नर्सिंग स्टॉफ को कमीशन देते है। इससे सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओ का लाभ इन गरीब व्यक्तियों को न मिलकर नर्सिंग स्टॉफ को मिलता है। एनएसयूआई ने मांग की है कि 7 दिन के अंदर संबंध में उचित कार्यवाही करावें और ऐसी स्टाफ को हटाया जाए।