नर्सेज दिवस: कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव का प्रेरणा दिवस, जिलास्तरीय भव्य आयोजन 12 मई को

नर्सेज दिवस: कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव का प्रेरणा दिवस, जिलास्तरीय भव्य आयोजन 12 मई को
X

भीलवाड़ा: राजस्थान नर्सेज यूनियन एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 मई, सोमवार को शाम 6 बजे आईएमए हॉल में विश्व नर्सेज दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह जिलास्तरीय भव्य आयोजन नर्सिंग समुदाय के समर्पण, त्याग और उत्कृष्ट सेवाभाव को समर्पित रहेगा।

कार्यक्रम संयोजक लक्की ब्यावट और फरीद मोहम्मद रंगरेज ने इस अवसर पर नर्सिंग पेशे की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए बताया कि सन 1854-56 के क्रीमियन युद्ध में फ्लोरेंस नाइटिंगेल नामक प्रथम महिला नर्स ने 38 नर्सों की टीम के साथ युद्ध में घायल सैनिकों की निस्वार्थ सेवा की थी। उन्हीं महान लेडी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस, 12 मई को विश्व नर्सेज दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस वर्ष, इस विशेष दिन को और भी सार्थक बनाते हुए, जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उनके अथक परिश्रम, मरीजों के प्रति करुणा और स्वास्थ्य सेवाओं में उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करेगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करने हेतु महात्मा गांधी चिकित्सालय में गुरुवार को संरक्षक शंकर लाल पायक और बीजू मेथ्यु की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरएनए जिलाध्यक्ष नारायण माली, संरक्षक सांवर मल सोनी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हितेश लक्षकार, ललित जीनगर, शहर अध्यक्ष लाल सिंह राठौड़, आरएनयू ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चम्पावत, योगेश श्रोत्रिय, प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा, कोषाध्यक्ष अंकित काबरा, महिला प्रमुख अनीता चौधरी, रीना चंदेल, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया, दिनेश खटीक, सुनील व्यास, काशीराम नायक, सह सचिव कुलदीप जीनगर, अश्विनी पाराशर, पवन सिंघल, दिनेश तिवारी, पवन टेपन, इम्मी डीडवानिया, गोपाल तोलाम्बिया सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय एवं जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में नर्सें अपने-अपने स्तर पर भारत देश के नर्सेज में देशभक्ति की भावना जागृत करने वाले सांस्कृतिक, खेल एवं नाट्य कार्यक्रमों का भी आयोजन करेंगी।

यह जिलास्तरीय आयोजन न केवल नर्सिंग समुदाय को सम्मानित करने का एक मंच होगा, बल्कि यह युवा पीढ़ी को इस महान पेशे के मूल्यों और आदर्शों से भी परिचित कराएगा। सभी नर्सिंग कर्मियों और आमजन से इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया है।

Tags

Next Story