नंद घर आंगनबाड़ी पाठशाला थाबोला में पोषण और खेल आधारित कार्यक्रम आयोजित

नंद घर आंगनबाड़ी पाठशाला थाबोला में पोषण और खेल आधारित कार्यक्रम आयोजित
X

भीलवाड़ा |थाबोला स्थित नंद घर आंगनबाड़ी पाठशाला में 15 नवंबर 2025 को अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्पण सेवा संस्थान के सहयोग से ट्रायल रेसिपी मिक्स खिचड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लस्टर सुपरवाइजर सरला राव ने किया। बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उन्हें मिक्स खिचड़ी खिलाई गई और संतुलित आहार के महत्व की जानकारी दी गई।

इसके साथ ही केंद्र पर चल रहे तीन दिवसीय आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल 2025 के तहत खेल खेल में सीखो थीम पर आधारित विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। दस हजार नंद घर एक देश एक सपना अभियान के अंतर्गत बच्चों ने टीम आधारित खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल के माध्यम से सीखने का अनुभव प्राप्त किया।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी लेडी सुपरवाइजर नीरज मैडम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, किशोरी बालिकाएं और स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने पोषण और शिक्षा को जोड़ने वाली इस पहल की सराहना की।

अंत में क्लस्टर सुपरवाइजर सरला राव ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से कराने की बात कही।

Next Story