न्याय चक्र साइकिल यात्रा का भीलवाड़ा में साईकल क्लब द्वारा हुआ भव्य स्वागत

न्याय चक्र साइकिल यात्रा का भीलवाड़ा में साईकल क्लब द्वारा हुआ भव्य स्वागत
X

भीलवाड़ा । भारत के प्रत्येक नागरिक को, उसकी आर्थिक या सामाजिक स्थिति चाहे जैसी भी हो, नैतिक रूप से सक्षम कानूनी प्रतिनिधित्व पाने का अधिकार है। इसी अधिकार के प्रति जनजागरण फैलाने के उद्देश्य से “न्याय चक्र” थीम पर दिल्ली से निकले छह साइकिल यात्रियों का कल रात्रि भीलवाड़ा पहुंचने पर भीलवाड़ा साइकिल क्लब द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

भीलवाड़ा साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने जानकारी देते हुए बताया कि न्याय चक्र साइकिल यात्रा का प्रथम चरण 29 नवंबर 2025 को दिल्ली से प्रारंभ हुआ है, जो 1 जनवरी 2026 को सेवाग्राम, वर्धा (महाराष्ट्र) स्थित गांधी सेवाग्राम आश्रम पर संपन्न होगा। यह यात्रा लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

अर्जुन भारद्वाज के निर्देशन में आशीष राज, हेमंत, गौरव जैन, निखिल पचौरी, निजामुद्दीन, पुनीत बत्रा एवं भारत राजपूत की टीम भीलवाड़ा पहुंची। भीलवाड़ा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष स्थाई लोक अदालत के न्यायिक सदस्य गोवर्धन सिंह कावड़िया एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ के सानिध्य में साइकिल यात्रियों का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर भीलवाड़ा साइकिल क्लब की ओर से प्रभारी अरुण संतोष मुछाल सहित सुरेश बम्ब, राजकुमार अजमेरा, सत्यनारायण राठी, राकेश सक्सेना, विनोद झुरानी, धर्मेंद्र खटोड़, मुकेश समरिया, ज़ुनेल मोहम्मद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

न्याय चक्र साइकिल यात्रा में शामिल पुनीत बत्रा ने बताया कि यह यात्रा पूरे भारत में त्रिजस के मुख्य विजन को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। यात्रा के दौरान साइकिल यात्री शहरों, कस्बों एवं गांवों से गुजरते हुए जिला न्यायालयों के अधिवक्ताओं से संपर्क करेंगे और सभी नागरिकों को सुलभ, नैतिक एवं सक्षम कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें प्रेरित करेंगे।

Tags

Next Story