मसानिया भेरुनाथ मंदिर में नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई

भीलवाड़ा। पंचमुखी मोक्षधाम में श्री मसानिया भेरुनाथ मंदिर परिसर में "नशा मुक्त भारत" अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। मंदिर के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करेंगे। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने कहा कि मंदिर समिति और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना की और इसे निरंतर चलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भीमगंज थाना पुलिस के अधिकारी व जवान
भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को नशामुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
