श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
X

भीलवाड़ा -श्री नामदेव छीपा समाज (गहलोत) आम मेवाड़ महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 1 बजे नगर निगम सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर 31 पदाधिकारियों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल थे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, अखिल भारतीय छीपा समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सोपरा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कालू लाल जड़िया मौजूद रहे। अतिविशिष्ट अतिथियों में पद्मश्री रामकिशोर डेरेवाला, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रेमसुख कांकरवाल, नामदेव युवा परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश नामा (कोटा), प्रांतीय महामंत्री कपिल मेड़तवाल, और भीलवाड़ा के समाज गौरव व राष्ट्रपति पुरस्कृत कल्याण जोशी, प्रकाश जोशी, गोपाल जोशी शामिल थे।

प्रवक्ता दिनेश छीपा ने बताया कि समारोह का शुभारंभ संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत किया गया। इसके पश्चात् मेवाड़ महासभा के अध्यक्ष हरक लाल मल्करा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छीपा समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के जनक होने और रंग छपाई व फड़ चित्रकला के क्षेत्र में उनके योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। विधायक अशोक कोठारी ने समाज द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए समाज को राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने समाज की मातृशक्ति और युवा शक्ति से समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

महामंत्री सत्यनारायण सरावगी ने बाहर से पधारे हुए आगंतुकों का स्वागत किया। समारोह के समापन पर महामंत्री राजाराम नरवाण ने आभार व्यक्त किया और संचालन भरत सेतुरिया दौलतगढ़ ने किया।

Tags

Next Story