ओड समाज की बैठक त्रिवेणी में संपन्न

ओड समाज की बैठक त्रिवेणी में संपन्न
X

भीलवाड़ा ओड समाज की मीटिंग त्रिवेणी में संपन्न हुई मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रेम ओड रामदेवरा जैसलमेर रहे मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मंच का संचालन बीएल ओड रघुनाथपुर सीताराम ओड प्रकाश ओड ने किया मुख्य अतिथि अंबा लाल ओड घीसा प्रेम रतन शंकर दुर्गा लाल हजारी प्रभु रतन रहे प्रेम ओड रामदेवरा ने समाज को संगठित करने के मुद्दे पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों अशिक्षा दहेज प्रथा मृत्यु भोज बाल विवाह को समाप्त कर समाज के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुर्तियां धीरे-धीरे दूर हो रही है ओड समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा ओड समाज का विकास कल्याण बोर्ड बनाने की मांग रखी ओड समाज की जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्व समिति से ओड समाज का भीलवाड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष बबलू ओड को बनाया गया ब्लॉक अध्यक्ष कोटड़ी हजारी ओड बनेड़ा से गोपाल ओड मांडल से सुरेश ओड बिजोलिया से देवा लाल ओड मांडलगढ़ से शंभू सहाड़ा से ईश्वर ओड उपाध्यक्ष रोशन ओड रहे और जिले से पधारे नारायण देवीलाल उदा रामेश्वर राधेश्याम रतन उगम नारायण राकेश मुकेश बंसीलाल उदय लाल और समाज के कहीं लोग उपस्थित थे

Tags

Next Story