151 किलो दुध की खीर का प्रसाद चढ़ाया
X
By - भारत हलचल |14 Sept 2024 6:02 PM IST
गुरला (बद्री लाल माली) । गुरलां कस्बे के वार्ड नं 7 में स्थित वीर तेजाजी महाराज के स्थानक पर ग्रामीणों द्वारा तेजा दशमी के अवसर पर 151 किलो दुध की खीर का प्रसाद बनाकर तेजाजी को भोग लगा कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। वही धर्म ध्वजा (निशान) भी चढ़ाया गया।
इस अवसर पर गुरलां कस्बे के रमेश सिंह, दिनेश वैष्णव, दयाल वैष्णव, पीलु सिंह, नारायण, विशाल, बबलु वैष्णव, सिंटू सिंह, सतु सिंह सहित कई भक्तजन मौजूद रहे।
Next Story
