गणेश जी के छप्पन भोग लगाया

गणेश जी के छप्पन भोग लगाया
X

पुर | जय हो सेवा संस्थान द्वारा पुर में हिंगड़ मोहल्ला में स्थित ॐ धन्धानयपते गणेश मंदिर एवं सदर बाजार एसोसिशन अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पूजन अभिषेक कर ।लड्डुओं वह छप्पन भोग लगाया गया एवं महा आरती की गई । एवं सदर बाजार भीलवाड़ा में शरबत प्रसाद भी वितरण किया गया ।राजेंद्र हिंगड़, सुनील हिंगड़ रविंद्र जी सुराणा नित्यानंद शर्मा सत्यनारायण आगाल अमित तोषनीवाल आशीष बुला राजू सिसोदिया जी गणेश मूंदड़ा पंकज शर्मा सोनी परिसर के सभी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत सहयोग रहा उसके लिए सबको आभार सपना हिंगड़ अलका शर्मा मंजू पनगढ़िया पुष्पा हिंगड़ संजना जागेटिया एवम गांव के सभी गणमान्य महिलाये बच्चे उपस्थित थे बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान गणपति की पूजा अर्चना करके महाआरती की गई ओर प्रसाद वितरण किया।

Tags

Next Story