नवरात्र में चारभुजा के लाल ध्वजा अर्पण की

नवरात्र में चारभुजा के लाल ध्वजा अर्पण की
X

भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चैत्र शुक्ल एकम नवरात्र के शुभ अवसर पर चारभुजा नाथ के शिखर पर ध्वजा अर्पण की

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रोचार के बीच लाल मखमल ध्वजा तो चारभुजा नाथ के चरणों में चढ़ाकर उसे शिखर पर चढ़ाया गया केसरिया भोग का प्रसाद चढ़ाकर वितरित किया गया इस अवसर पर सत्यनारायण जागेटीया, मुकेश जागेटिया, ओमप्रकाश ,दिनेश, प्रतीक जागेटीया, मुकेश काबरा, रेखा जागेटीया, विकास समदानी आदि उपस्थित थे

Tags

Next Story