अषाढ अमावस्या पर चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण की

X
By - vijay |25 Jun 2025 12:55 PM IST
भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में आज सर्वार्थ सिद्धि योग एवं देव पितृ कार्य अमावस्या के शुभ अवसर पर आज 11:15 चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण की गई चारभुजा नाथ को आज आकर्षक रूप से बांके बिहारी कि झांकी के रूप में सजाया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोल नगाड़े के साथ लाल ध्वजा को चारभुजा नाथ के श्री चरणों में चढ़ाकर परिक्रमा करते हुए उसे ध्वजा दंड में पहनाकर शिखर पर फहराया गया इस बार की ध्वजा
सावित्री शर्मा, रामपाल शर्मा, अनिल शर्मा, अंजू शर्मा, केशव शर्मा की ओर से चढ़ाई गई इस अवसर पर ट्रस्ट सरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल ,ट्रस्ट मंत्री प्रहलाद भदादा सहित कहीं भक्तगण उपस्थित थेृ
Tags
Next Story
