बंरूदनी रामद्वारे में पौष बड़े का भोग लगाया

बंरूदनी रामद्वारे में पौष बड़े का भोग लगाया
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी के रामद्वारा में महिलाओं ने सत्संग के साथ पौष बड़ा का आयोजन किया।

महिलाओं ने ढोलक , ताल ,मंजीरों के साथ भजन गाए । पौष बड़ा बनाकर भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मूली देवी सोमानी , बसंता वैष्णव , शशि कला सोमानी, सुशीला तुरकिया , सुशीला देवी सोमानी , भगवती सारस्वत , कुन्ती देवी सारस्वत , लक्ष्मी नराणीवाल , सविता सोमानी , भगवती देवी सोमानी , चांदी देवी वैष्णव सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही ।

Next Story