गुप्तेश्वर महादेव में चूरमा-बाटी का भोग, सावन का हुआ समापन

X
भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर के राजोला देवली रोड़ स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर देव डूंगरी के पास सावन के समापन पर विशेष अनुष्ठान आयोजित किया गया. इस अवसर पर भगवान शिव का अभिषेक कर उन्हें चूरमा-बाटी का भोग लगाया गया.
सावन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की आराधना की.
इस मौके पर नारायण राजोरा, अमृत राजोरा सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे. सभी ने मिलकर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर ऊ नम शिवाय ,व 'हर हर महादेव' के जयकारों से गूंज उठा.
Next Story