आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
X


भीलवाड़ा, । भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान समस्त कार्य का पर्यवेक्षण किया जाने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू ने आसीन्द विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास को, मांड़ल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सचिव, नगर विकास न्यास को, सहाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप महानिरीक्षन पंजीयन एवं मुद्रांक को, भीलवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अति. जिला कलक्टर (शहर) को, शाहपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अति. जिला कलक्टर, शाहपुरा को, जहाजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को तथा माण्डलगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भू-प्रबंध अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है।

नियुक्त प्रभारी अधिकारीगण को निर्देश दिये कि विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली समस्त कार्यवाही की समय-समय पर समीक्षा की जाकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही त्रुटिरहित समय पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के माध्यम से सम्पादित करवाये जाने की सुनिश्चितता करें।इसके साथ ही समय-समय पर क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण कर बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले कार्य का पर्यवेक्षण किया जावें तथा मौके पर किसी भी समस्या का निराकरण किया जाने की सुनिश्चितता की जावें

Next Story