डूंगरपुर के कन्या जनजातीय छात्रावास में अधिकारी का रात में रूकना निन्दनीय

भीलवाडा -प्रदेश में चित्तौडगढ के गंगरार ब्लॉक के सालेरा स्कूल में वर्षो से चल रहे शिक्षा के पवित्र मंदिर को अश्लीलता के जरिये तार-तार करने के से समूचा प्रदेश में शिक्षा को शर्मसार किया है ऐसे चरित्रहीन एवं अपराधिक छवि के शिक्षको के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर प्रदेशभर में अभियान चलाने एवं दोषियो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर द मूवमेन्ट ऑफ इंडिया फाउडेशन ने राज्य के मंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षामंत्री मदन दिलावर सहित राजस्थान के मुख्य सचिव को प्रदेश भर मे निजि एवं सरकारी स्कूलो में ऐसे शिक्षको से स्कूलो की सुरक्षा , संरक्षण एवं छवि धूमिल करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

द मूवमेन्ट ऑफ इंडिया फाउडेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दयाराम दिव्य ने सरकार को भेजे ज्ञापन में आग्रह किया कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएॅ आये दिन मिडिया की सुर्खिया बनी हुई है जिससे शिक्षा के पवित्र मंदिरो की छवि धूमिल हो रही है एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक ऐसे शिक्षको से भय एवं डर के माहोल में अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। सरकार से ऐसे चरित्रहीन गुरूघंण्टाल शिक्षको से विद्या के मंदिरो को मुक्त कराकर प्रदेश में प्रत्येक पीईओ स्तर पर ऐसे संदिग्ध शिक्षको एवं दोषियो का सर्वे कर सख्त कार्यवाही का आग्रह किया है साथ ही राज्य सरकार से प्रदेश की कन्या छात्रावासो जनजातीय महिला छात्रावासो में पुरूष कर्मचारी /अधिकारियो के आवासीय परिसरो में रूकने पर भी रोक लगाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में अभी हाल ही में डूंगरपुर में जनजातीय कन्या छात्रावास में समाज कल्याण के एक अधिकारी द्वारा रात में लगातार 3 दिन रहने पर कडा ऐतराज जताते हुए ऐसे व्यक्तियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की है।

Next Story