वी क्लब गौरव द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

वी क्लब गौरव द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न
X

भीलवाड़ा -वी क्लब गौरव द्वारा आज क्लब अध्यक्ष गुणमाला अग्रवाल के निजी आवास पर प्रांतीय अध्यक्ष मंजू पोखरना की आधिकारिक यात्रा आयोजित की गई।

सचिव निशा जी सोनी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित बैठक में क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रांतीय अध्यक्ष मंजू पोखरना ने हाल ही में पहलगांव में हुए दुखद हादसे का उल्लेख करते हुए सभी सदस्यों को आगामी सेवा कार्यों में विशेष सावधानी बरतने और मार्क ड्रिल को सरलतापूर्वक आयोजित करते हुए परिवारों को साथ लेकर चलने का सुझाव दिया।

प्रांतीय सचिव पुष्पा मेहता ने पिछले वर्ष के क्लब के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष लीला जी राठी ने क्लब के सदस्यों को भविष्य में भी इसी प्रकार उत्साहपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में रीजन चेयरमैन अर्चना सोनी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संध्या अग्रवाल, ममता शर्मा सहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Next Story