खबर का असर...: नष्ट होती हरियाली देखने पहुंचे अधिकारी, पौधों को बदलवाने का दिया आश्वासन

X

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास की लापरवाही के चलते शहर की चारों दिशाओं में बने मार्गों का सौंदर्यीकरण खराब हो रहा है। इसे लेकर भीलवाड़ा हलचल ने शुक्रवार को "यूआईटी के अफसरों की जादूगरी का नमूना, पौधों की जगह उग रहे कांटे" शीर्षक से एक जानकारी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद यूआईटी के अधिकारियों ने अजमेर रोड पर डिवाइडर के नष्ट होते सौंदर्यीकरण का जायजा लिया।


इस दौरान शहर विधायक अशोक कोठारी भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से उक्त समस्या पर काम करने के निर्देश दिए। मामले में यूआईटी के उद्यान निरीक्षक रफीक ने पौधों को बदलवाने का आश्वासन दिया। वहीं शहर में बने विभिन्न पथ पर डिवाइडरों के बीच लगाई गई हरियाली नष्ट होने व पौधों की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले ठेकेदारों को दो नोटिस पहले दिए जा चुके हैं, अधिकारियों ने कहा कि लापरवाही के मामले में संबंधित ठेकेदारों को तीसरा नोटिस दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story