भीलवाड़ा में युक्ति ओझा को मिला राज्य स्तरीय धर्म प्रचार प्रसार सम्मान

भीलवाड़ा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार क्षेत्र में मन्दिर निर्माण, कथावाचन, कथा आयोजन , भजन गायन आदि विभिन्न कार्यों को करने वाले व्यक्तियों को राज्य स्तरीय " स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति - धर्म प्रचार प्रसार सम्मान " विगत 10 वर्षों से भेंट किया जाता रहा है ! अब तक इस सम्मान से फिल्म प्लेबैक सिंगर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल, जया किशोरी , अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सोनी , भीलवाड़ा आनन्द धाम हवेली मन्दिर मुख्य ट्रस्टी सुमन राजेन्द्र बाहेती आदि को सम्मानित किया जा चुका है !

इसी क्रम में युक्ति ओझा को सनातन धर्म संस्कृति को सर्वत्र फैलाने के प्रयास हेतु वर्ष 2025 के लिए राज्य स्तर के प्रतिष्ठित सम्मान "स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति - धर्म प्रचार प्रसार सम्मान" भेंट किया गया !

उन्हें यह सम्मान भीलवाड़ा में पुष्टिमार्गीय परम्परा से संचालित आनन्द धाम हवेली मन्दिर में तृतीय गृह पूर्व तिलकायत कांकरोली नरेश 108 बृजेश कुमार जी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में भेंट किया गया !

अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी, क्लब के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ सुमन सुरेश सोनी , आनन्द धाम हवेली मन्दिर की मुख्य ट्रस्टी सुमन राजेन्द्र बाहेती तथा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शाखा के पदाधिकारी कुसुम राकेश जागेटिया , इन्दिरा डॉ भागचन्द सोमानी, शोभा रमेश नुवाल , मनीष पलोड़, रामचन्द्र मून्दड़ा , प्रमोद राठी एवं आनन्द धाम हवेली मन्दिर से जुड़े हुए धर्म प्रेमियों ने सुश्री युक्ति ओझा को यह सम्मान पत्र भेंट किया !

इस अवसर पर अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो घंटे तक लगातार नोनस्टाप चल रही भजन संध्या में गायिका सुश्री युक्ति ओझा को सौम्य सरल रूप में सुनकर महसूस हो रहा है कि यह भीलवाड़ा शहर की जया किशोरी जी है तथा हमारे शहर का नाम यह बच्ची सर्वत्र फैलाएगी ! हम सभी उपस्थित जन " स्वर साधिका " की मानद उपाधि से भजन गायिका सुश्री युक्ति ओझा को विभूषित करते हैं जिसका उपस्थित सभी सनातन धर्म प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनुमोदन किया !

इस अवसर पर युक्ति ओझा के माता-पिता हेमलता ओझा एवं ललित ओझा का अभिनन्दन उनके गुरुजी के हाथों से किया गया !आनन्द धाम हवेली मन्दिर ट्रस्ट की तरफ़ से भी युक्ति ओझा का स्वगत किया गया एवं सभी भक्त जनों को प्रसाद वितरित किया गया !

Next Story