पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल ने ईसर गणगौर की धूम धड़ाके के साथ निकाली शोभायात्रा

पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल ने ईसर गणगौर की धूम धड़ाके के साथ निकाली शोभायात्रा
X

भीलवाड़ा | पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ ईसर गणगौर की धूम धड़ाके से सवारी निकाली।

महिला मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा ने बताया कि गणगौर के पहले बिंदोला व हल्दी मेंहदी कार्यक्रम किए गए।। सजी धजी महिलाओं ने सेवरे सजाएं।हाथी ,घोड़े, बैलगाड़ी,बैंड,कच्छी घोड़ी,बच्चों की विभिन्न झाकियों के साथ ठाठ बाट से गंणगौर की सवारी बघियो में निकली।मंडल की सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान में मंगल गीत गाते चल रही थी।।सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि सवारी दूधाधारी मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा मंदिर, सराफा बाजार, गुलमंडी, महारानी मार्केट होते हुए माणिक्य नगर चौराहा से रामस्नेही पैलेस पर जाकर खत्म हुई, जहा कई प्रतियोगिताए आयोजित की गई। मिसेज गणगौर,सेवरा सजाओ ,घूमर प्रतियोगिता,सरप्राइस प्रश्नोत्तरी में महिलाओं ने अनेक ईनाम जीते।।रास्ते में जगह जगह सभी समाज जन ने पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ शीतल पेय पिलाकर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर महेश्वरी युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर संतोष तोषनीवाल,ज्योति भदादा,रश्मि कोगटा,रानू राठी,पूजा दरक,नेहा तोषनीवाल,पूनम बाहेती,रेखा समदानी,उषा समदानी,रेखा जागेटिया,अनीता बाहेती

आदि महिला सदस्यो सहित 200 महिलाएं उपस्थित रही।

Tags

Next Story