ओंकारेश्वर महादेव का सावन में राजा स्वरुप में किया श्रृंगार

ओंकारेश्वर महादेव का सावन में राजा स्वरुप में किया श्रृंगार
X

भीलवाड़ा |श्री सिद्ध बली हनुमान मंदिर ओंकारेश्वर महादेव का सावन मैं महादेव का राजा स्वरूप मैं विशेष श्रृंगार किया गया। सेवा समिति के प्रदीप चौधरी ने बताया की कार्यक्रम के अंतर्गत सावन मै महादेव का राजा स्वरूप का श्रृंगार किया गया ।महाकाल के शृंगार में भांग, सूखा मेवा, फल से श्रृंगार किया गया । भक्तों ने महादेव के इस स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।आश्रम के संत शिरोमणी महंत श्री जागेश्वर दास जी महाराज ने आरती करके सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया।दुधाधारी गोपाल मंदिर के आचार्य पं. गौरीशंकर शास्त्री के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के द्वारा शिवलिंग की पूजा अभिषेक सत्संग के आयोजन किया गया। अजय सोनी के द्वारा भगवान महादेव का राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर पर प्रदीप सोमानी,अरुण बाहेती,विनोद राठी,राधे श्याम पोरवाल,सत्यनारायण गंगड़,कैलाश आचार्य, बक्षु जाट,सतीश वैष्णव,शुभम शर्मा,विकाश कोठारी,सुनील मूंदड़ा,प्रदीप शर्मा लोग मौजूद थे।

Tags

Next Story