आषाढ़ अमावस्या पर सांवलिया सेठ का दुग्धाभिषेक कर लगाया छप्पन भोग, उमड़ा जनसैलाब

आषाढ़ अमावस्या पर सांवलिया सेठ का दुग्धाभिषेक कर लगाया छप्पन भोग, उमड़ा जनसैलाब
X



भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा में आषाढ़ माह की अमावस्या के पावन अवसर पर नौगांवा स्थित श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक किया गया। इस अलौकिक आयोजन के साथ ही प्रभु को छप्पन भोग भी अर्पित किया गया, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा.

यह विशेष आयोजन हर अमावस्या को होता है, जिसमें जिले भर से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जो अपने आराध्य के दर्शन और इस पवित्र अनुष्ठान का हिस्सा बनने को उत्सुक थे। दूर-दराज से पदयात्रा कर आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम भी लगातार जारी रहा, जो भक्ति भाव से ओत-प्रोत होकर सांवलिया सेठ के दरबार में पहुँच रहे थे। मंदिर के पुजारी दीपक पाराशर और आनंद पाराशर ने सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक संपन्न कराया। दूध की धारा से ठाकुर जी का अभिषेक होते ही पूरा मंदिर प्रांगण "जय सांवलिया सेठ" के जयकारों से गूँज उठा. इस दौरान भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पुष्प वर्षा की और अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्यनारायण एंड पार्टी रायला की ओर से भजन पेश किए गए। दुग्धाभिषेक के पश्चात, गिरिराज बिश्नोई के सहयोग से ठाकुर जी को विशेष रूप से तैयार किए गए छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। विभिन्न प्रकार के पकवानों, मिठाइयों और फलों से सजे इस भोग को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन के बाद माधव गौशाला में भी परिक्रमा लगाई, गौ सेवा का संकल्प लिया और पुण्य कमाया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ अपने घरों को लौटे। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कमल कंदोई ने बताया कि 27 जून को सांवलिया सेठ के यहां रथ यात्रा का मनोरथ कराया जाएगा। सहमंत्री श्रवण सेन व सुनील नवाल ने बताया कि रथ यात्रा मनोरथ में जिलेभर से भक्तजन आएंगे।

Tags

Next Story