वि.हि.प के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठी पूर्ति समापन के कार्यक्रम 24 अगस्त से,अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार करेंगे आगाज

वि.हि.प के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठी पूर्ति समापन के कार्यक्रम 24 अगस्त से,अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार  करेंगे  आगाज
X

भीलवाड़ा .वि.हि.प के 60 वर्ष पूर्ण होने पर भीलवाड़ा विभाग में कई कार्यक्रम कल भीलवाड़ा शहर व पुर में होंगे इनमे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार शामिल होंगे .


विभाग मंत्री विजय ओझा ने बताया किवि.हि.प के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठी पूर्ति समापन के कार्यक्रम 24 अगस्त से 31 अगस्त तक भीलवाड़ा विभाग के सभी जिला केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें तहत 24 अगस्त को पुर प्रखंड में प्रातः 11:00 बजे हिंदू सम्मेलन कोठारी वाटिका में होगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार रहेंगे तत्पश्चाप 5:30 बजे महाराणा प्रताप सभा का कार्यक्रम टाउन हॉल में होगा जिसको भी आलोक कुमार संबोधित करेंगे ओझा ने बताया इस तरह 26 तारीख जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गंगापुर में रात्रि 8:00 बजे केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमान विजय शंकर जी तिवारी मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे एवं गुलाबपुरा में रात्रि 8:00 बजे प्रांत के अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे साथ ही 29 अगस्त को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया 11:00 बजे त्रिवेणी में मुख्य वक्ता को संबोधित करेंगे एवं दोपहर 3:00 बजे मांडल में भी नीरज दोनेरिया मुख्य वक्ता के रूप में एवं इसी दिन सायं को भीलवाड़ा महानगर में भी विहिप के 60 वर्ष होने पर षष्ठी पूर्ति वर्ष के कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे

Next Story