एकादशी पर पुर में बड़े तालाब के पास कुंड में भगवान को जल झूलन कराया
X
पुर। उपनगर में जलझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुर के सभी मंदिरों से भगवान बेवाण में विराज कर राजसरोवर बड़े तालाब के पास स्थित मल्डीया कुंड पधारे जहां भगवान को जलझुलन करवाया गया एवं विधि विधान से आरती के बाद भगवान की रेवाड़ियां निकाली गई जो बिश्नोई मोहल्ला, कोठारी मोहल्ला, सदर बाजार होते हुए नगर भ्रमण करते हुए अपने अपने निज धाम पहुंचे। इस अवसर पर लोगों ने जगह-जगह भगवान पर पुष्प वर्षा का स्वागत किया, वहीं दोपहर में दशम सेवा समिति द्वारा लक्ष्मीनारायण भगवान को नगर भ्रमण कराया गया एवं उज्जैन की तर्ज पर महाकाल आरती की गई तथा रंग गुलाल एवं फूल उड़ाते हुए भक्ति गीत गाते हुए भगवान को नगर भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर पुर के सभी मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार बनाए जाकर आकर्षक सजावट की गई।
Next Story