हरियाली अमावस्या पर हरणी महादेव में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगा भव्य मेला
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर आज भीलवाड़ा स्थित हरणी महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव पर जलाभिषेक कर भक्तों ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर दिन भर 'जय भोलेनाथ' के जयकारों से गूंजता रहा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
इस विशेष अवसर पर मंदिर समिति द्वारा भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। व्यवस्थापक महादेव जाट के नेतृत्व में अंकित, मुकेश जाट, सूरज और अन्य समिति सदस्यों ने आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक संभालीं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई थी, जिसकी श्रद्धालुओं ने खूब सराहना की। हरियाली अमावस्या पर आयोजित यह धार्मिक आयोजन वास्तव में श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बन गया।
धार्मिक उत्साह के साथ ही, हरणी महादेव में इस अवसर पर एक भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। मंदिर परिसर के बाहर लगे इस मेले में बच्चों और बड़ों सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही चकरी, डोलर और विभिन्न प्रकार के खिलौनों की दुकानें। मेले में खरीदारी करने और मनोरंजन का लुत्फ उठाने के लिए मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया, वहीं बड़ों ने पारंपरिक हस्तशिल्प और अन्य सामानों की दुकानों पर खरीदारी की। खाने-पीने की दुकानों पर भी खूब रौनक देखने को मिली।
मेले में उमड़ी भीड़ को देखते हुए यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए भी स्थानीय प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की थी। हरियाली अमावस्या का यह पर्व हरणी महादेव में धार्मिक अनुष्ठानों और मेले के जीवंत संगम के रूप में मनाया गया, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है।