माघ शुक्ल द्वादशी पर 9 को लगेगा चारभुजा नाथ के छप्पन भोग

माघ शुक्ल द्वादशी पर 9 को लगेगा चारभुजा नाथ के छप्पन भोग
X

भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बाद मंदिर में माघ शुक्ल द्वादशी ,भीष्म द्वादशी के अवसर पर चारभुजा नाथ को नयी पोशाक पहनाकर छप्पन भोग धराया जाएगा

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का छप्पन भोग भंवरलाल, भगवान स्वरूप (सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग), राजेंद्र कुमार, अभिनव नकलख की ओर से आयोजित होगा जिसमें प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक भजन गंगा का आयोजन होगा 11:30 बजे महा आरती का आयोजन के बाद प्रसाद वितरण होगा, नकलख परिवार की ओर से नयी पोशाक चारभुजा नाथ के बनाई गई जिसे मंदिर में भेंट कर पहनाई जाएगी

Next Story