श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर मोनी अमावस्या पर दानपात्र खोला जिसमें 6 लाख,4 हजार रुपए राशि निकली

आकोला (रमेश चंद्र डाड)बाणमाता शक्तिपीठ गोवटा बांध पर माघ अमावस्या रविवार को विकास संस्थान की बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में हुई। बैठक में मंदिर विकास नव निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए दानपात्र खोला गया। जिसमें 6 लाख 4 हजार 452 रुपए सहयोग राशि प्राप्त हुई। संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर 22 से 28 जनवरी तक कथावाचक प्रेम नारायण महाराज के मुखारविंद से आयोजित होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की प्रबंध व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, उपाध्यक्ष अमर नाथ योगी, महामंत्री अमित जोशी, बालू सिंह , मोहन लाल धाकड़ , हजारी लाल खटीक , नरेश धाकड़ , धर्मचंद जैन , घीसालाल धाकड़, धन्ना लाल कुमावत ,कैलाश धाकड़, लादू लाल कुमावत, हीरालाल धाकड़, छीतर सुथार, खाना धाकड़, शम्भू सिंह, व्यवस्थापक प्रमोद धाकड़, केशियर प्रदीप पोरवाल, मुकेश धाकड़, हेमराज कुमावत, लादू सिंह, घीसू सिंह, लादू गुर्जर आदि मौजूद थे।
