शरद पूर्णिमा पर सातोला का खेड़ा 215 किलो दूध से केसर युक्त खीर का लगेगा भोग

X
By - vijay |6 Oct 2025 12:00 PM IST
भीलवाड़ा:- क्षेत्र के सातोला का खेड़ा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभू श्री नर्सिंग भगवान का अवतरण दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ एक त्यौहार की भाती मनाया जाएगा, जिसमे पूरे गांव के ग्रामवासी के द्वारा विशाल जागरण ओर केसर युक्त खीर का भोग लगाया जाता है, जो मनोरोग को दूर करता है । कार्यकर्ता कमलेश कुम्हार के बताया की इस वर्ष भगवान श्री चारभुजानाथ को 215 किलो दूध से केसर युक्त खीर का भोग लगाया जायेगा, जिसका वितरण भगवान श्री नर्सिंग प्रभू के अवतरण के पश्चात किया जायेगा, इस दौरान आस पास के कई गांवों के भक्त आते है ।।
Tags
Next Story
