सोमवती अमावस्या पर चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक कर, शिखर पर ध्वजा चढ़ाई

सोमवती अमावस्या पर चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक कर, शिखर पर ध्वजा चढ़ाई
X

भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में आज सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर प्रातः 5 बजे पंडितों द्वारा भगवान चारभुजा नाथ का दुग्ध अभिषेक मंत्रोचार के बीच किया गया चारभुजा नाथ के सोमवती अमावस के अवसर पर प्रहलाद राय, सुरेश चंद्र ,राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार भदादा परिवार की ओर से चारभुजा नाथ को नयी सतरंगी पोशाक धारण करवा कर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई इस अवसर पर परिवार की महिलाएं मौजूद थी

Next Story