शताब्दी वर्ष पर संघ ने निकाला पथ संचलन
भीलवाड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के शुभारंभ अवसर पर भीलवाड़ा महानगर के स्वामी रामचरण नगर की तिलक नगर शाखा ने अपने शाखा क्षेत्र तिलक नगर बस्ती में एक संचलन निकाला स्वामी रामचरण नगर के मा. संघ चालक लक्ष्मण लालवानी के बताए अनुसार तिलक नगर संघ स्थान से बुधवार को संचलन निकाला गया साथ ही गुरुवार रात्रि 7:30 दादाबाड़ी श्री पंचमुखी दरबार मंदिर प्रांगण से संचलन निकाला गया जिसे लेकर बस्ती के सभी स्वयंसेवक एकत्र हुए व भव्य पथ संचलन के रूप में बस्ती के प्रमुख मार्गो से होते हुए कदम से कदम मिलाकर घोष की बज रही स्वर लहरियों के साथ सीना तानकर निकले तो बस्ती में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ बस्ती के सभी परिवारों ने पुष्प वर्षा कर अपने-अपने घर के बाहर एक सुंदर सी रंगोली बनाकर इस भव्य पथ संचलन का स्वागत सत्कार किया बस्ती के सभी परिवारों में इस संचलक को देखने के लिए संचलन मार्ग पर एकत्र हुए प्रत्येक गली में भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष लगाए गए जिसे लेकर पूरे शहर में खुशी की लहर छा गई l
