प्रसारण द्वारा खेतों में लाईन निकालने के सम्बन्ध में लोगों की शिकायत पर ए सी ए. के. जैन द्वारा मौका मुआयना किया

X
हमीरगढ़ । उपखंड क्षेत्र के बिलिया कलां गांव में गत कुछ महीनों से चल रहे हाई टेंशन लाईन के विवाद के सम्बन्ध में सभी ग्रामीणों ने लिखित आदेश की कापी मांगी एन ओ सी मांगी तो इस का उनके पास कोई जवाब नहीं मिला ए. सी.ए.के. जैन ने बताया कि आप की बात आगे रखूंगा जल्द से जल्द कुछ न कुछ निस्तारण कर वाया जायेगा इस में सभी ग्राम वासीयो ने आक्रोशित होकर कहां निस्तारण नहीं निकला तो कलेक्टर साहब को ज्ञापन के साथ सुसाइट नोट भी देंगे सभी खातेदार किसानो के साथ जनप्रतिनिधि विजय पितलिया भी मौजूद रहे।
Next Story