सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ने लगी भक्तों की भीड़, लगे "हर-हर महादेव" के जयकारे

X
By - vijay |14 July 2025 12:56 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सावन के पहले सोमवार को शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है, सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में आज सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में शिव भक्त शिवजी का जलाभिषेक करते नजर आए, महिलाएं और पुरुष भगवान शिव का अभिषेक करने मंदिर पहुंचे, इस दौरान भक्तों ने "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारे लगाए । शिव भक्त भुपेंद्र लोहार व भाग्य साहू ने बताया कि आज सावन का महीने के पहले सोमवार को भगवान शिव का व्रत रखते हैं, सोमवार को भगवान शिव की आंख, धतुरे, बिल पत्र, फुलों से विशेष पूजा कर श्रृंगार किया, आज सावन का पहला सोमवार है, मंदिरों में भक्तों का आना शुरू हो गया है, हालांकि सोमवार को भक्तों की भीड़ लगी है, भक्त भगवान शिव को जल अर्पण करने के लिए मंदिरों पहुंचे हैं ।।
Next Story
