शहर विधायक अशोक कोठारी के निर्देश से जनता की शिकायतो पर टीम द्वारा भोपालगंज क्षेत्र में देखी समस्याएं

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी के निर्देश में कार्यालय टीम द्वारा भोपालगंज क्षेत्र में सड़क, डिवाइडर निर्माण, सफाई व्यवस्था, बिजली के पोल सहित कई समस्याओं को देखा गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि विधायक के निर्देश में जनता कि मांग पर रेलवे स्टेशन मुख्य गेट होते हुए गोलप्याऊ चौराया, बालाजी मार्केट, सूचना केंद्र चौराया, सिताराम जी की बावड़ी, हरी शेवा धाम क्षेत्र तक प्राप्त समस्याओं को देखा, शहर की मुख्य सड़क को रोड से नाली तक निर्माण की आवश्यकता है, ज़ब भी कोई नया डिवाइडर बनाया जाए तो सड़क के दोनों तरफ जल भराव की स्थिति को भी देखा जाए, प्रत्येक ऊंचे डिवाइडर निर्माण के समय कम से कम 6 इंच की जगह जल निकासी हेतु कट लगाकर उसी नाली में व्यवस्थित करना चाहिए, सड़क निर्माण के समय सभी सड़को के घुमाव पर 90 डिग्री का कोण होता है वहां गोलाई में नाली का निर्माण किया जाना चाहिए, जनता ने शिकायत करते हुए कहा की सभी बाजारों में दुकानदारों ने नालियां ढक दी है, जिससे कर्मचारियों को सफाई करने में परेशनी होती है, उसके लिए दुकानदारों के सहयोग से जागरूकता का आव्हान करते हुए उनको सही किया जा सकता है, सूचना केंद्र चौराहे पर बैंक के पास वाली भूमि पर कचरा पूर्णतया प्रतिबंधित कर सीसी निर्माण करवाकर पार्किंग की व्यवस्था कर जनता को राहत दी जा सकती है। क्षेत्रवासी ने यह भी बताया बिजली के पोल व सड़क के बिच वृक्षों की शिफ्टिंग का कार्य अतिआवश्यक है तथा सीताराम जी की बावड़ी के पास दुकानदारों के बाहर नाला शिफ्टिंग का कार्य आवश्यक है, जनता यह मानती है की संज्ञान लेकर तुरंत यह कार्य करवाएं जाने चाहिए, हरी शेवा धाम के पीछे नगर निगम के कचरा ऑटो टिप्पर खाली होते है उसकी नियमित सफाई करवाई जाए, सिटी सेंटर मॉल के पास कचरा स्टेण्ड पर बहुत गन्दगी का अंबार है, उसकी साफ सफाई करवाकर फ्रूट के ठेलो को उस स्थान पर स्थापित करने से वेकल्पिक ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार हो सकता है। इस दौरान बाबूलाल टाक, संजय राठी, केदार जागेटिया, कमल कोठारी, किशोर लखवानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।