कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने किया धुंवाला स्कूल का निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने किया धुंवाला  स्कूल का निरीक्षण
X

भीलवाडा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले में समस्त राजकीय कार्यालयों में “स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान“ के तहत जिले के समस्त संस्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश जिले वासियों को दिया जा रहा है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के ग्रामीण स्तर तक सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर से इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इस कडी में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने माण्डल ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धूवाला और उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोड का निम्बाहेडा में स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई का जायजा लिया। इसके साथ ही आसींद में बेस्ट टू बेस्ट कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई जा रही रचनात्मक कलाकृतियों का अवलोकन भी किया।

Next Story