संकट मोचन हनुमान मंदिर: नवरात्रि के मौके पर दो हजार से अधिक भक्तों ने अपने नाम की लगाई अर्जी, बढ़ती जा रही है लगातार श्रद्धालुओं की संख्या

X

भीलवाड़ा (विजय/सम्पत) । संकट मोचन हनुमान मंदिर द्वारा भीलवाड़ा में पहली बार चैत्र नवरात्रि के मौके पर भक्तों के नाम के 5100 दीपक सुख शांति के लिए माता के दरबार में जलाए जायेंगे। इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अब तक दो हजार से ज्यादा भक्तों ने अपने नाम के दीपक जलाने की अर्जी लगाई है। भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

सजे रहा हे मां का दरबार फोटो संपत माली


संकट मोचन हनुमान मंदिर के मंहत बाबूगिरी महाराज ने हलचल को बताया कि भीलवाड़ा में अनूठी पहल करते हुए हरिशेवा धाम परिसर में नवरात्रि के मौके पर पहली बार घर परिवार में सुख शांति के लिए भक्तों के नाम 5100 दीपक जलाने की पहल की है। पूरी नवरात्रि में दीपक माता के दरबार में प्रज्जवलित रहेंगे। अब तक 2 हजार से ज्यादा भक्तों ने अपने नाम के दीपक जलाने की अर्जी लगाई है जबकि इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है

गुफा का तैयार हो रहा प्रवेशद्वार


महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि दीपक जलाने के लिए विशाल डोम तैयार किया गया है। इसमें 5100 दीपक एक साथ प्रज्जवलित किये जायेंगे जिनके भक्त पूरी नवरात्रि दर्शन कर सकेंगे।




परिसर में वैष्णोदेवी का दरबार सजाया जाएगा। इसके लिए आकर्षक गुफा तैयार की जा रही है। यह कार्यक्रम महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के सानिध्य में संकट मोचन हनुमान मंदिरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर नवरात्रि की पूर्णाहुति पर ग्यारह सौ कन्याओं को भोजन करा दक्षिणा प्रदान की जाएगी।




Tags

Next Story