राखी के मोके पर मुंबई और जयपुर के लिए भीलवाड़ा के रास्ते रेलवे 2 स्पेशल ट्रेनों का करेगा संचालन

भीलवाड़ा . राखी के मोके पर रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुंबई और जयपुर के लिए भीलवाड़ा के रास्ते से किया हे जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सके।पहली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09601 है। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से जयपुर के बीच चलेगी। यह एक तरफा ट्रेन होगी, यानी केवल उदयपुर से जयपुर के लिए ही चलेगी। यह ट्रेन 9 अगस्त को रात 8 बजकर 25 मिनट पर उदयपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यानी यात्री रात का सफर करके सुबह-सुबह जयपुर पहुंच जाएंगे।
इस ट्रेन का रास्ते में कई स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, कपासन, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इससे इन इलाकों के यात्रियों को भी बहुत फायदा होगा। उन्हें जयपुर जाने के लिए अतिरिक्त ट्रेन मिल जाएगी।
इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे। इनमें 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनॉमी, 07 स्लीपर क्लास (द्वितीय शयनयान), 04 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 पॉवरकार शामिल हैं। इसका मतलब है कि हर वर्ग के यात्रियों के लिए इसमें जगह होगी – चाहे कोई एसी में सफर करना चाहता हो या सामान्य डिब्बे में।
दूसरी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09725 है, जो जयपुर से बान्द्रा टर्मिनस (मुंबई) के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन 10 अगस्त (रविवार) को सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यानी यह ट्रेन लंबी दूरी तय करेगी और राजस्थान को महाराष्ट्र से जोड़ेगी।
इस ट्रेन की वापसी सेवा गाड़ी संख्या 09726 के रूप में होगी। यह ट्रेन 11 अगस्त (सोमवार) को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। इस तरह से जो लोग मुंबई से जयपुर आना चाहते हैं, उन्हें भी यह ट्रेन सुविधा देगी।
इस ट्रेन का मार्ग और ठहराव काफी बड़ा और लाभकारी है। यह ट्रेन किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इससे राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।
इस ट्रेन में भी कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 02 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनॉमी, 07 स्लीपर क्लास, 04 सामान्य डिब्बे और 02 पॉवरकार शामिल हैं। यानी लंबे सफर के लिए यह ट्रेन हर यात्री की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
यह ट्रेन खासतौर पर चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। आमतौर पर त्योहारों पर मुंबई और जयपुर के लिए सीधी ट्रेनें मिलना मुश्किल होता है और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर सीटें जल्दी भर जाती हैं। लेकिन अब स्पेशल ट्रेन चालू की गई, जिससे यहां के यात्रियों को जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सूरत, वडोदरा, मुंबई जैसे बड़े शहरों तक सीधी सुविधा मिलेगी।
राखी के मोके पर मुंबई और जयपुर के लिए भीलवाड़ा के रास्ते रेलवे 2 स्पेशल ट्रेनों का करेगा संचालन