विधायक कोठारी की अनुशंसा पर वार्ड नम्बर 43 में पीने के पानी की पाइप लाइन डाली

X
भीलवाड़ा। वार्ड नम्बर 43 में स्थित वैभवनगर गली नम्बर 5 में रेणु विला के पास वाली गली में कुछ मकानों के आगे पानी की पाइप लाइन नही होने से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, वार्डवासियों ने शहर विधायक अशोक कोठारी को इस विषय से अवगत करवाया। वार्डवासियों द्वारा पानी की पाइपलाइन की समस्या को विधायक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देकर पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करवाया।
Next Story