विधायक कोठारी की अनुशंसा पर निजी बसों में महिलाओं को मिलेगी आरक्षित सीट

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने समस्त निजी बसों में महिलाओं हेतु सीट आरक्षित करने की मांग को लेकर पिछले दिनों जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिखा था। इस मांग को देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने विधायक की अनुशंसा पर समस्त निजी बस ऑपरेटर को एक आदेश जारी कर जिले में संचालित सभी रूटों पर बसों में महिलाओं हेतु सीटें आरक्षित रखी जाए तथा यात्रा के दौरान सफर करने वाली महिलाओं को प्रमुखता से सीट उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
प्रदेश में सरकार द्वारा परिवहन हेतु संचालित सभी बसों में सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महिलाओं हेतु सीटें आरक्षित रखे जाने का प्रावधान है। भीलवाड़ा में बड़े स्तर पर निजी बसें संचालित होती हैं परंतु उनमें ऐसा कोई प्रावधान अभी तक नहीं है। इस पहल से जरूरतमंद महिला यात्रियों सहित छात्राएँ, गर्भवती महिलाएँ एवं छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली माताओं सहित वृद्ध महिलाएं विशेष रूप से लाभान्वित होंगी। महिला सशक्तीकरण की तरफ एक बड़ा कदम है। इससे मातृशक्ति को सुरक्षित यात्रा की सुविधा भी मिलेगी।